आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पिता-पुत्र का कमाल, लोहे के कबाड़ से बनाया पीएम का 14 फुट ऊंचा स्टैच्यू

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — गुंटूर

अकसर कबाड़ से जुगाड़ की खबरें आती रहती हैं। इस बार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिला स्थित तेनाली कस्बे के दो कलाकारों ने यह कारनामा अंजाम दिया है। इन दोनों कलाकारों ने लोहे के कबाड़ से पीएम मोदी की 14 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई है। यह दोनों कलाकार पिता और बेटा हैं। पिता का नाम है कटूरी वेंकटेश्वर राव और बेटे का नाम है रविचंद्रा। यह दोनों तेनाली कस्बे में ‘सूर्य शिल्पशाला’ चलाते हैं। पिता और बेटे की यह जोड़ी मूर्तियां और स्कल्पचर बनाने के लिए मशहूर हैं। दोनों बेकार सामानों, लोहे के कबाड़, खासतौर पर नट और बोल्ट के इस्तेमाल से अपनी कलाकृति बनाते हैं। कटुरी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि आयरन स्कल्पचर बनाने के मामले में हमें अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल है। उन्होंने बताया कि हमने पिछले 12 साल में 100 टन लोहे के कबाड़ का इस्तेमाल करते हुए कलाकृतियां बनाई हैं। राव ने बताया कि वह सिंगापुर, मलेशिया और हांगकांग जैसे देशों में इसकी प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App