हमीरपुर में बारिश के बीच दिखाई फिटनेस, बड़ू में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए परीक्षण शुरू

By: Sep 22nd, 2021 12:05 am

 पहले दिन 57 फीसदी ने दिखाई प्रतिभा

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती मंगलवार से बहुतकनीकी कालेज बड़ू के खेल मैदान में शुरू हो गई है। भर्ती के पहले दिन ही बारिश ने खूब खलल डाला। हालांकि दोपहर बाद शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। भर्ती में 57 फीसदी युवा ही अपनी फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे थे। युवा भी मैदान में फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए काफी कसरत करते नजर आए। बता दें कि फॉरेस्ट सर्कल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के पहले दिन 625 युवाओं को ग्राउंड फिटनेस के लिए बुलाया गया था, लेकिन 361 युवा ही मैदान में पहुंचे। इनमें से 327 लड़के व 34 लड़कियां थीं।

भर्ती में बारिश ने खूब खलल डाला। सोमवार देररात्रि शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। हालांकि युवा बारिश में ही सुबह आठ बजे ही मैदान में पहुंच गए थे, लेकिन बारिश की वजह से उन्हें मैदान में एंट्री नहीं मिल पाई। युवाओं के डाक्यूमेंट व एडमिट कार्ड जांच प्रक्रिया बहुतकनीकी कालेज हमीरपुर के इंडोर स्टेडियम में सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई थी, ताकि जैसे ही बारिश थमे तो युवाओं को मैदान में उतारा जा सके। दोपहर बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ, तो युवाओं का फिटनेस टेस्ट जांचने के लिए उन्हें मैदान में उतारा गया। युवा 100 मीटर, लांग जंप, हाई जंप व 800 मीटर की बाधा पार करते नजर आए। भर्ती मैदान में सबसे ज्यादा युवा 100 मीटर व हाई जंप में बाहर हुए हैं। मैदान में युवाओं की भर्ती प्रक्रिया शाम सात बजे तक जारी रही।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बड़ू के खेल मैदान में मंगलवार से शुरू हो गई है। युवाओं की फिटनेस प्रक्रिया दोपहर बाद शुरू हुई, जोकि देर शाम सात बजे तक जारी रही।

प्रदीप ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल, फॉरेस्ट सर्कल, हमीरपुर

15 फीसदी होनहार पास

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के पहले दिन 15 फीसदी युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं। ज्यादातर युवा 100 मीटर व हाई जंप में बाहर हुए हैं। भर्ती में 327 लड़कों में 51 लड़के और 34 लड़कियों में चार लड़कियां फिटनेस की बाधा पार कर पाई हैं। जिन युवाओं को 100 मीटर बाधा में कुछ आपत्ति थी, उन्हें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई दी, ताकि उनके मन में किसी तरह की दुविधा न रहे।

बिलासपुर में भर्ती 25 से

बिलासपुर। वन विभाग के बिलासपुर वन वृत के अंतर्गत अनुबंध आधार पर वन रक्षकों के कुल 30 पदों के लिए मंगलवार से शुरू होने वाली सीधी भर्ती खराब मौसम की वजह से स्थगित कर दी गई है। अब यह भर्ती 25 सितंबर से शुरू होगी। वन वृत्त बिलासपुर के मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती पांच अक्तूबर तक लुहणू मैदान में होगी। पत्र संख्या 1100001 से 1101100 की शारीरिक दक्षता 25 सितंबर, पत्र संख्या 1101101 से 1102300 की शारीरिक दक्षता 26 सितंबर, पत्र संख्या 1102301 से 1103500 की शारीरिक दक्षता 27 सितंबर, पत्र संख्या 1103501 से 1104700 की शारीरिक दक्षता 28 सितंबर, पत्र संख्या 1104701 से 1105900 की शारीरिक दक्षता 29 सितंबर, पत्र संख्या 1105901 से 1107100 की शारीरिक दक्षता 30 सितंबर, पत्र संख्या 1107101 से 1108300 तथा पत्र संख्या 1112533 से 1112584 की शारीरिक दक्षता पहली अक्तूबर को कहलूर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स लुहणू में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App