पंजाब में चार आतंकवादी गिरफ्तार, 40 दिन के भीतर पाकिस्तान के चौथे मॉड्यूल का भंडाफोड़

By: Sep 16th, 2021 12:08 am

40 दिन के भीतर पाकिस्तान के चौथे मॉड्यूल का भंडाफोड़, हाई अलर्ट जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए पाक की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया  है। पंजाब पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।  आरोपी आईईडी के जरिए एक तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें धर दबोचा।॒पुलिस ने 40 दिन के अंदर चौथे मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आतंकियों को धर दबोचा है। उधर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में सभी संवेदनशील, व्यस्त इलाके और बड़े प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में तीन और दहशतगर्द अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धमाके की साजिश रचने वाले तीन और आतंकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी स्पेशल सैल दिल्ली के मामले में वांछित थे। तीनों को यूपी एटीएस ने पकड़कर स्पेशल सैल दिल्ली के हवाले कर दिया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों की लोकेशन व एक्शन प्लान के बारे में कोई सटीक जानकारी न हो पाने के कारण यूपी एटीएस की टीमें एक सप्ताह से भी ज्यादा इन आतंकियों का ग्राउंड सर्विलांस कर व विभिन्न माध्यमों से इन लोगों के संबंध में सटीक सूचना एकत्र कर रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App