फ्रांस ने तालिबान को बताया झूठा; सरकार को मान्यता देने से इनकार, कहा, नहीं रखेंगे कोई रिश्ता

By: Sep 13th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — पेरिस

फ्रांस ने तालिबान की सरकार को मान्यता देने से इनकार कर दिया है और उसे झूठा बताया है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन ने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है। फ्रांस का उसकी नवगठित सरकार से कोई रिश्ता नहीं होगा। विदेश मंत्री ने कि कहा कि उन्होंने (तालिबान) कहा कि वे कुछ विदेशियों और अफगानों को स्वतंत्र रूप से जाने देंगे और एक समावेशी सरकार बनाने की बात कही, लेकिन वे झूठ बोल रहे हैं। ड्रियन ने कहा कि फ्रांस उस सरकार को मान्यता देने या उसके साथ किसी भी तरह के संबंध रखने से इनकार करता है। हम देखना चाहते हैं कि तालिबान अपनी तरफ से क्या करता है और उन्हें आर्थिक मामले में क्या करना है, ये फैसले लेने की जरूरत होगी।

साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी आवश्यकता होगी। अब यह उनके ऊपर है। फ्रांस ने करीब 3,000 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है और इस निकासी को सक्षम बनाने के लिए तालिबान के साथ बातचीत की थी। ड्रियन ने कहा कि अब भी कुछ फ्रांसीसी नागरिक और कुछ सौ के करीब अफगान अफगानिस्तान में हैं, फ्रांस का अफगानिस्तान से बस इतना ही संबंध बचा है। फ्रांस के अलावा अमरीका, ब्रिटेन और इनके दूसरे सहयोगी देशों ने भी अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला था। हालांकि अब भी कई विदेशी नागरिक काबुल में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए इनकी सरकारें कोशिश कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App