Dardnak Hadsa: सोनीपत में स्कूल की छत गिरने से तीन मजदूरों सहित 27 बच्चे घायल

By: Sep 23rd, 2021 3:59 pm

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत के एक स्कूल में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां गन्नौर के गांव बांय स्थित एक स्कूल में कमरे की छत गिरने से 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए, वहीं छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे तीन मजदूर भी घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात बच्चों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

हुआ यूं कि गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीसरी कक्षा के कमरे की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई, जिससे कमरे में पढ़ाई कर रहे 27 बच्चे और छत पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां ये सात बच्चों को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App