एचएएस एग्जाम को प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थी

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

26 सितंबर को होगी परीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने एचपीएस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे वेबसाइट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा 26 सितंबर को होनी है। राज्य लोकसेवा आयोग ने 12 सितंबर को नीट के चलते एचएएस की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया था। पहले 12 सितंबर को एचएएस की परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी। इसमें आयोग ने विभिन्न विभाग में सात अन्य श्रेणियों की भर्ती का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एचएएस की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 18 विभिन्न श्रेणियों के प्रशासनिक पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जानी है।

आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, पुलिस प्रशासनिक सेवा सहित 18 पदों को भरा जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा में 21 वर्ष से अधिक आयु के युवा और 35 वर्ष से कम आयु वाले परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, हमीरपुर और सुंदरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App