आईसीसी ने दिया ‘डॉग ऑफ दि मंथ’ अवार्ड, डॉगी ने मैच के दौरान बॉल मुंह में दबाकर लगाई दौड़

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— दुबई

आईसीसी ने हाल ही में ‘प्लेयर ऑफ दि मंथ’ अवॉड्र्स की घोषणा की थी। मेंस कैटेगरी में इस बार यह खिताब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को मिला, जबकि वूमंस कैटेगरी में आयरलैंड की एमिएर रिचर्डसन ने यह अवार्ड जीता है। प्लेयर ऑफ दि मंथ अवॉड्र्स के दौरान एक कुत्ता सबसे ज्यादा लाइमलाइट हासिल करने में कामयाब रहा। दरअसल, आईसीसी ने एक छोटे पालतु कुत्ते को भी अवॉर्ड से नवाजा। आईसीसी ने कुत्ते की फोटो शेयर की और कैप्शन में ‘आईसीसी डॉग ऑफ दि मंथ स्पेशल अवॉर्ड।’ आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर डेजल दि डॉग की एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें वह बॉल को मुंह में दबाए दिख रहा है। साथ ही में आईसीसी ने लिखा, इस बार हमारे पास प्लेयर ऑफ दि मंथ अवॉर्ड के लिए एक और विनर है।

मैदान में घुसकर फील्डर बना था डॉगी

दरअसल, यह कुत्ता आयरलैंड में खेले जा रहे एक महिला क्रिकेट मैच में मैदान पर घुस गया था। यह मैच आयरलैंड महिला टी-20 कप का सेमीफाइनल था और ब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नॉर्थ ऑफ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला जा रहा था। मैच के 8.4 ओवर में एबी लैकी ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेला और फील्डर ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंकी। विकेटकीपर ने भी गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका, लेकिन गेंद स्टंप्स पर लगने के बजाय दूसरी और चली गई। इसी दौरान एक कुत्ता तेजी से दौड़कर मैदान पर आया और उसने गेंद अपने मुंह से पकड़ ली और मैदान पर ही दौडऩे लगा। कुत्ते के गले में पट्टा बंधा हुआ था और उसके पीछे एक लड़का मैदान पर दौड़ता हुआ आया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी महिला बल्लेबाज ने कुत्ते को अपने पास बुलाया और गेंद उसके मुंह से निकाली। इस दौरान कुछ समय के लिए खेल रूका रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App