बीमार होना है, तो आएं सीएचसी भराड़ी

एक महीने से फार्मासिस्ट-सुपरवाइजर कक्ष के शौचालय में लटका ताला, पानी की टंकियों की हालत भी खराब

अजय शर्मा-भराड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों क्षेत्र के लोगों का दर्द बढ़ाने का काम कर रहा है। कभी साथ लगते क्षेत्रों को सेवाएं देने वाला यह स्वास्थ्स केंद्र इन दिनों बहतर हालत से गुजर रहा है। जहां देखे वहां कुव्यवस्था का आलम है। सामुदायिक अस्पताल भराड़ी में पिछले एक महीने से फार्मासिस्ट व सुपरवाइजर कक्ष के शौचालय में ताला लटका हुआ है। लेकिन इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वहीं, पानी की टंकियों की भी हालत खराब ही है। हालांकि पानी की पाइप में खराबी की वजह से समस्या हुई है। लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी आजकल खुद समस्याओं से घिरा हुआ है। जिसके चलते स्टाफ को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फार्मासिस्ट व सुपरवाइजर कक्ष के साथ वाले शौचालय करीब एक माह से बंद है। शौचलय पर ताले जड़े हुए हैं। साथ ही पीने के पानी की भी उस परिसर में दिक्कत आ रही है। हालांकि इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग से बात की गई थी। उन्होंने पानी की पाइपों व शौचालय की पाइपों में खराबी समस्या का कारण बताया। लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। जो कि चिंतनीय विषय है। एक ओर जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हो-हल्ला किया जा रहा है कि वहीं, दूसरी ओर कई लोग सुविधाओं से वंचित भी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना और जीवन रेखा कहलाने वाले अस्पताल स्वयं मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उल्लेखनीय है कि भराड़ी अस्पताल में लगभग तेरह के लगभग पंचायतों के लोग स्वास्थ्य लाभ पाने आते है। लेकिन यहां पर अस्पताल के स्टाफ को ही सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उधर, इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अभिनीत शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। इस विषय की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। (एचडीएम)