बढ़ रही संक्रमितों के स्वस्थ होने की तादाद, एक फीसदी पहुंची सक्रिय मामलों की दर

By: Sep 16th, 2021 11:55 am

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से रिकवरी दर बढ़कर 97.64 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की दर अब एक प्रतिशत पर आ गई है। देश में बुधवार को 64 लाख 51 हजार 423 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,570 नए मामलों की पुष्टि की गए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 हो गया है।

इस दौरान 38,303 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 हो गई है। सक्रिय मामले 8164 घटकर तीन लाख 42 हजार 923 रह गए हैं। इसी अवधि में 431 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,928 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर अब 1.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 8115 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,91,313 रह गई है, वहीं 25,588 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,09,746 हो गई है, जबकि 208 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,987 हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App