भारत ने पछाड़ा चीन, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अढ़ाई करोड़ को वैक्सीन

By: Sep 18th, 2021 12:06 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत ने कोविड वैक्सीन ने रिकार्ड बनाकर चीन को पछाड़ दिया है। एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर भारत ने विश्व रिकार्ड बनाया है। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक दी गई कुल खुराक रात 10 बजे 79.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

भारत से पहले चीन के नाम एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन 2.474 करोड़ टीके लगाने का था। यह रिकार्ड 24 जून, 2021 को बनाया गया था। भारत ने एक दिन में ऑस्ट्रेलिया की आबादी के बराबर टीके लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2.56 करोड़ के करीब है और लगभग इतनी कोविड वैक्सीन भारत में 17 सितंबर, 2021 को लगाई गई।

यह 123 देशों की आबादी से भी ज्यादा है। इससे पहले 31 अगस्त को 1.35 करोड़ टीके 31 अगस्त को लगे थे. जबकि छह सितंबर को 1.14 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई थीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किए गए टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App