नियुक्ति से सीनियोरिटी का मसला सुलझाए जेसीसी, महासंघ अध्यक्ष से उठाई मांग

By: Sep 10th, 2021 12:08 am

अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने महासंघ अध्यक्ष से मुलाकात कर उठाई मांग

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

सीनियोरिटी न मिलने की वजह से अनुबंध कर्मचारियों के साथ कई सालों अन्याय हो रहा है। ऐसे में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को भी सीनियोरिटी का लाभ दिया जाए। यह मांग अनुबंध कर्मचारियों ने सरकार से की है। दरअसल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता व अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोडऩे के संदर्भ में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर से मुलाकात की। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे को आगामी 25 सितंबर को होने वाली जेसीसी की मीटिंग में जोर-शोर से उठाया जाएगा। सरकार से इस मांग को पूरा करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष मनीष गर्ग ने कहा कि उनका संगठन पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों से इस मांग को पूरा करने के लिए दबाव बना रहे है। बावजूद संगठन व कर्मचारियों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला।

उसके बाद कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर शिक्षा सचिव राजीव शर्मा और सचिव कार्मिक विभाग व वित्त प्रबोध सक्सेना से भी मिला। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सेन, संजय कुमार, मोहनलाल, विजय राणा, बालकिशन, मनीष कुमार, प्रेमपाल पठानिया, मुरारी लाल, डा. सुरेश कुमार, अनिल भरवाल, नरेश शर्मा, सुनील पाराशर, नंदलाल, कृष्ण यादव, हरीश जम्वाल, रणजीत सेन घनश्याम शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोहित शर्मा, सहित 80 कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता ना मिलने पर अनुबंध से नियमित कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि अभी हाल ही में अप्रैल महीने में टीजीटी से स्कूल न्यू प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति लिस्ट जारी हुई, उसमें जो शिक्षक 2015 में टीजीटी बने थे, वे सारे पदोन्नत होकर लेक्चर स्कूल न्यू बन गए हैं, जबकि 2008 में बैचवाइज आधार पर भर्ती टीजीटी आज तक टीजीटी ही हंै। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी जूनियर थे, वे आज सीनियर हो गए हैं, और जो सीनियर थे, वे जूनियर बन गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App