पाक में जिन्ना की प्रतिमा बम से उड़ाई, पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने ली इस हमले की जिम्मेदारी

By: Sep 28th, 2021 12:07 am

एजेंसियां — इस्लामाबाद

पाकिस्तान के ग्वादर में मोहम्मद अली जिन्ना की एक मूर्ति को एक बम हमले में नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यह शहर पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। जिन्ना की यह प्रतिमा इस साल की शुरुआत में मरीन ड्राइव पर लगाई गई थी, जिसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा के नीचे एक विस्फोटक उपकरण रखकर उसे उड़ा दिया गया।

खबर के अनुसार विस्फोट में प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई। खबर के अनुसार प्रतिबंधित संगठन बलोच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्विटर पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान ने कहा कि मामले की उच्चतम स्तरीय जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट करने वाले पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे। उनके मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App