चौथी तिमाही में आएगी नौकरियों की बहार

3046 नियोक्ताओं के सर्वे के आधार पर शोध सलाह देने वाली कंपनी मैनपावर ग्रुप की रिपोर्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के साथ ही उत्पाद एवं सेवाओं की मांग में तेजी की उम्मीद में देश में चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नौकरियों की बहार आ सकती है। शोध सलाह देने वाली कंपनी मैनपावर ग्रुप की 3046 नियोक्ताओं के सर्वे के आधार पर मंगलवार को जारी रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के साथ ही उत्पाद एवं सेवाओं की मांग में तेजी की उम्मीद में इनमें से कई कंपनियां हैं, जो इस वर्ष के अंत से पहले अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

सेवा, विनिर्माण, वित्त, बीमा और रियल स्टेट समेत लगभग सभी क्षेत्र की कंपनियों के रोजगार परिदृश्य में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 48 प्रतिशत बड़ी कंपनियां वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में नियुक्ति करने की तैयारी में हैं। वार्षिक आधार पर सबसे अधिक 51 प्रतिशत नियुक्ति सेवा क्षेत्र में, 43 प्रतिशत विनिर्माण क्षेत्र में तथा 41 प्रतिशत वित्त, बीमा और रियल स्टेट में होने का अनुमान है।