जरा बचके…ये झंडूता के रोड हैं

By: Sep 24th, 2021 12:23 am

बरसात के मौसम में लोक निर्माण विभाग के पुख्ता इंतजाम की पोल खुली, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

निजी संवाददाता-शाहतलाई
बरसात के मौसम में लोक निर्माण के पुख्ता इंतजाम की पोल खुल गई है, जहां हल्की बारिश होने पर भी सड़कें पानी व कीचड़ से भर जाती हैं। सड़क किनारे बनी नालियां मिट्टी व पत्थरों से भरी पड़ी है, जिससे बरसात का सारा पानी सड़कों पर बहता है और सड़कों में कीचड़ व दलदल बनी हुई है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सड़क से वाहन चलाना व लोगों का पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है।

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग झंडूता के अंतर्गत आने वाले सेऊ, भगतपुर, मझेड़, घराण, गोचर व मुख्य चौक तलाई सहित अन्य सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। इसके अलावा मांडवा पुल पर कीचड़ से सनी हुई सडकें वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का संकेत दे रही हैं। जबकि इन सड़कों से यहां रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। क्षेत्र के लोग रोजाना इसी सड़क से अपने दैनिक कार्यों व नौकरी पेशे के लिए झंडूता में उपमंडल अधिकारी नागरिक का कार्यालय, तहसील कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, पुलिस थाना, उपकोषागार कार्यालय, तहसील कल्याण विभाग का कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय, गैस एजेंसी, जल शक्ति विभाग एवं बिजली बोर्ड के उपमंडल कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य एवं कृषि ग्रामीण बैंक, वन एवं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, वन परिक्षेत्र अधिकारी का कार्यालय, उद्यान विभाग का कार्यालय, सस्ते अनाज का डिपो सहित अन्य कई विभागों के कार्यालयों में जाते हैं। इस वजह से ज्यादातर दोपहिया वाहन चलकों को हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। जब इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग झंंडूता में अधिशाषी अभियंता दीपक सुरैली से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि बरसात से निपटने के लिए विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं फिर भी कहीं कोई दिक्कत होती है शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App