नाबालिग की शादी रोकी

By: Sep 19th, 2021 12:46 am

मंडी में चाइल्डलाइन टीम ने की कार्रवाई, टोल फ्री नंबर 1098 से मिली थी सूचना
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
चाइल्डलाइन मंडी की टीम ने सूचना मिलने के बाद एक और नाबालिग बेटी की शादी होने से रूकवा दी है। जानकारी के अनुसार टीम को टोल फ्री  नंबर 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि बंजार क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की शादी मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र में उसके घरवालों ने करवाई है। चाइल्डलाइन मंडी की टीम ने पुलिस, आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा स्थानीय पंचायत प्रधान के सहयोग से बालीचौकी में लड़के के घर जाकर छानबीन की तो पता चला कि लड़की की उम्र 16 वर्ष है। नाबालिगा ने बताया कि यह उसके मामा का घर है। टीम के समन्वयक अच्छर सिंह ने बताया कि लड़के के पिता ने बताया कि यह उनकी चचेरी बहन की बेटी है तथा उन्होंने अपने बेटे की कोई शादी नहीं की है।

इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि वह इस लड़की के साथ अपने बेटे की सगाई करने वाले है तथा यह आगामी पढ़ाई यहीं से करेगी। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में समुदाय विशेष के बहुत कम लोग होने के कारण वह इस तरह के रिश्तों में ही विवाह करते आ रहे हैं। टीम द्वारा उन्हें बाल विवाह अधिनियम की जानकरी दी गई तथा समझाया गया कि बाल विवाह कानूनन जुर्म है। इसके साथ ही टीम द्वारा नाबालिगा को दोनों पक्षों सहित बाल कल्याण समिति मंडी के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के समक्ष दोनों पक्षों के ब्यान हुए और उन्होंने माना कि वह 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक नाबालिगा का विवाह नहीं करेंगे। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति ने नाबालिग लड़की को उसके माता पिता के सुपुर्द किया तथा चेतावनी दी कि वह नाबालिगा के विवाह का न सोचकर उसकी शिक्षा की ओर ध्यान दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App