मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जाना पीडि़तों का दर्द

By: Sep 24th, 2021 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की कसारू पंचायत के बद्धाघाट के नजदीक कठलग गांव में बुधवार को एक परिवार के साथ अचानक हुई अनहोनी घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं, गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा हर सहयोग करने का दिलासा देते हुए दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी। इसके अलावा मंत्री ने एसडीएम व अन्य अधिकारियों को पीडि़त परिवार का सहयोग करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है तुरंत मुआवजे की सभी औपचारिकताएं पूरी कर पीडि़त परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाई जाए। गौर हो कि कठलग गांव में मंगलवार रात को दो सगी बहने खाना खाने के बाद सो गई थी। बुधवार सुबह जैसे ही दोनों बहनें उठी तो दोनों बहनों के गले में सांस रुकने की समस्या होने लगी।

इसके साथ ही दोनों बहनों को उल्टियां शुरू हो गई। परिजन दोनों बहनों को घुमारवी अस्पताल ले गए। जहां पर 14 वर्षीय सोनिया बेगम ने दम तोड़ दिया जबकि 16 वर्षीय कोमल को टांडा रैफर किया गया है, जहां पर अब भी उसका इलाज चल रहा है। कोमल अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गरीब वर्ग परिवार के साथ एकाएक हुई इस अनहोनी घटना से क्षेत्र में हर कोई शोक में है। मृतका का पिता खुद अस्वस्थ है, जबकि छोटा भाई मंदबुद्धि है। इस मौके पर एसडीएम राजीव ठाकुर, हलका पटवारी सुनील जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App