विधायक ने किया नगवाईं बाजार का दौरा

एनएचएआई और निर्माणाधीन कंपनी को सड़क की कटिंग के चलते पैदा हुए व्यवधानों को शीघ्र दुरूस्त करने के दिए निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने निर्माणाधीन किरतपुर मंडी.मनाली फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित नगवांई बाजार और गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई और निर्माणाधीन कंपनी को सड़क की कटिंग के चलते पैदा हुए व्यवधानों को शीघ्र दरुस्त कर राहत पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने नगवांई बाजार में पानी की निकासी को लेकर ड्रेन व्यवस्था न होने की वजह से आ रही ब्लॉकेज समस्या, सब्जी मंडी टकोली, औट बाजार, थलौट, टांहुला और शालानाल आदि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सड़क की कटिंग की वजह से कई गांव के पीछे पहाड़ी में दरारें आई हैं। निर्माणाधीन कंपनी पहले ग्रामीणों को प्रोटेक्ट करे। इसके बाद यहां सुरक्षित ढंग से कटिंग कार्य शुरू किया जाए। जवाहर ठाकुर ने कहा कि फोरलेन कार्य में शुरूआती दौर में ऐसे व्यवधान जहां भी रहेंगे। वहां सुरक्षा की लिहाज से हरसंभव उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एनएचएआई नवीन मिश्रा, एसडीएम मंडी रितिका, कंपनी के पदाधिकारी ज्ञान जंबाल, प्रधान श्याम शर्मा, दिशा शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।