पेट्रोल-डीजल में 17वें दिन भी कोई बदलाव नहीं

By: Sep 22nd, 2021 11:57 am

नई दिल्ली। अमरीका के तेल भंडार में गिरावट आने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल तेल की कीमतों में आई तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन टिकाव बना रहा। गत पांच सितंबर को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपए प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अमरीका के तेल भंडार मे गिरावट आने के आंकड़़े जारी होने के बाद कल कच्चे तेल में तेजी देखी गई। अमरीकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर बढ़कर 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर और अमरीकी क्रूड 1.27 डॉलर बढ़कर 70.56 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App