ब्रिटनी स्पीयर्स पर लगाए कानूनी प्रतिबंधोंं की जरूरत नहीं

वाशिंगटन। ग्रैमी अवार्ड विजेता अमरीकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स ने एक अमरीकी न्यायाधीश से अपनी बेटी का संरक्षण (कंजरवेटरशिप) समाप्त करने की अपील की है। अमरीकी टैबलॉयड टीएमजेड ने अदालती दस्तावेजों के हवाले से यह जानकारी दी। जेमी ने अगस्त के मध्य में अपनी बेटी की कंजरवेटरशिप छोडऩे पर सहमति व्यक्त की और न्यायाधीश से इस संबंध में अपील की।

अखबार ने बताया कि जेमी ने फैसला किया है कि उनकी बेटी को अब कानूनी रूप से लगाए गए प्रतिबंधों की जरूरत नहीं है। 21वीं सदी की शुरुआत में विश्व प्रसिद्ध गायकों में शामिल रहीं ब्रिटनी ने 2000 के दशक के अंत में तलाक के बाद मानसिक समस्याओं का सामना किया। इसके साथ ही उन्हें नशीली दवाओं और शराब की लत लग गयी। उन्हें 2008 में अस्थायी कंजरवेटरशिप में रखा गया था, लेकिन बाद में उसकी अवधि अनिश्चितकाल कर दी गयी।