corona : संक्रमण से कांगड़ा में एक मौत; 215 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 1758

By: Sep 5th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिला में शनिवार को भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इस जिला में चार लोगों की मौत सामने आई थी। शनिवार को 82 वर्षीय पुरुष ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1758 तक पहुंच गई है।

नए मामलों की बात करें, तो बिलासपुर में 13, चंबा में 5, हमीरपुर में 24, कांगड़ा में 62, किन्नौर में 4, कुल्लू में 4, लाहुल में 2, मंडी में 55, शिमला में 33, सिरमौर में 1, सोलन में 8 और ऊना में चार नए मामले सामने आए हैं। उधर एक्टिव मामलों की बात करें, तो बिलासपुर में 113, चंबा में 99, हमीरपुर में 246, कांगड़ा में 385, किन्नौर में 35, कुल्लू 73, लाहुल में 35, मंडी में 369, शिमला में 260, सिरमौर में 15, सोलन में 77, ऊना में 51 मामले एक्टिव हैं। शनिवार को कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 223 का रहा है। प्रदेश में संक्रमण से हुई एक मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों का यह आंकड़ा 3593 तक पहुंच गया है। कांगड़ा में जिला में इस एक मौत के साथ यह आंकड़ा 1068 तक हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App