बंगाणा चौक में पशुओं से लदी पिकअप पकड़ी

नगर संवाददाता- ऊना
पुलिस ने बंगाणा चौक के समीप पशुओं से लदी पिकअप ट्राला गाड़ी पकड़ी है। पुलिस ने गाड़ी चालक नजीर मुहम्मद पुत्र सलीम दीन निवासी पुंडरियाल रैल (हमीरपुर) व परमजीत पुत्र रमेश चंद निवासी जयसिंहपुर (कांगड़ा) के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर सायं बंगाणा पुलिस ने बंगाणा चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी बड़ी तेजरफ्तारी से आई। उसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भरे पशु पाए गए। इस पर गाड़ी चालक कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चालक व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर जांच जारी है।