शियोगी-शलवाड़ में गीत-संगीत से बताईं योजनाएं

कुल्लू। सूचना एवं जन संपर्क तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उनके घरद्वार पर जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला कुल्लू में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों तथा गीत-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस कड़ी में बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाउगी के गांव शियोगी तथा ग्राम पंचायत कनोंन के शलवाड में आनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कार्यक्रम की सराहना की तथा लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनौन के प्रधान हीरा सिंह, उपप्रधान दीवान सिंह डोगरा, ग्राम पंचायत धाउगी के वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य धर्म चंद तथा काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।