राधाष्टमी महामहोत्सव की धूम, स्वामी विष्णु महाराज ने सनातन धर्म के प्रचार पर दिया जोर

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 14 सितंबर (ब्यूरो)

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर.20 चंडीगढ़ में मंगलवार को राधाष्टमी महामहोत्सव श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्यपाथ स्वामी श्री भक्तिविचार विष्णु जी महाराज के नेतृत्व में हर्षोल्लास, उमंग और जोश के साथ मनाया गया। राधाष्टमी के दिन चंडीगढ़ मीडिया से मुलाकात करते हुए श्री विष्णु महाराज जी ने सबसे पहले अफग़़ानिस्तान में चल रही स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। तालिबानियों द्वारा लोगों पर जो जुल्म किया जा रहा है वह बिलकुल गलत है। श्री विष्णु महाराज जी ने स्नातन धर्म के प्रचार को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि धर्म से कटने वाले लोगों को हमारी महान संस्कृति के बारे में बताकर स्नातन धर्म से दोबारा जोडऩा हमारा पहला लक्ष्य होगा। श्री विष्णु महाराज जी ने बताया कि हम नई टेक्नोलॉजी जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ज़ूम मीटिंग आदि का इस्तेमाल सनातन धर्म के प्रचार के लिए करेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग स्नातन धर्म अपनाएं। इस अवसर पर विदेशों से श्रद्धालु भी पधारे। श्री विष्णु महाराज जी के साथ जर्मनी से परमादिति महाराज, अमेरिका से गोविंद महाराज, कोलंबिया से माधव प्रभु जी भी प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने राधाष्टमी कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रात:काल मंगल आरती के पश्चात संकीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आए हुए संन्यासी भक्तजनों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App