बद्दी में रियल-मी एक्सपीरियंस स्टोर शुरू

विपिन शर्मा-बीबीएन
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को रियल-मी एक्सपीरियंस स्टोर का विधिवत शुभारंभ बबलू मोबाइल हाउस के एमडी देशकमल भंडारी व कंपनी के जोनल सेल मैनेजर नार्थ इंडिया भूषण शर्मा ने किया। बद्दी के दावत चौक के समीप प्रदेश के दूसरे रियल-मी एक्सपीरियंस स्टोर में रियल-मी के स्मार्ट फोन, स्मार्ट एलईडी, स्मार्ट वॉच, आईओटी, एपोर्टस, लैपटॉप, आईपैड समेत मोबाइल असेसरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। बबलू मोबाइल हाउस के एमडी देशकमल भंडारी व कंपनी के जोनल सेल मैनेजर भूषण शर्मा ने बताया कि रियल-मी भारत की दूसरे नंबर की कंपनी है, जिसने पिछले तीन साल में अपनी गुणवत्ता, टेक्नॉलिजी और ग्राहकों के भरोसे से एक अलग मुकाम हासिल किया है।

रियल मी के स्मार्ट फोन व स्मार्ट एलईडी ग्राहकों को ऐसी टेक्नॉलिजी का एक्सपीरियंस करवाती है, जिसकी आज लोगों को जरूरत है। कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज क्पैसिटी, स्पीड, हाईडेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी के अलावा स्मार्ट एलईडी में हाईडेफिनेशन एंव 3डी पिक्चर क्वालिटी, एचडी वैलियम ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। देशकमल भंडारी ने कहा कि बबलू मोबाइल हाउस आज अपनी सर्विस के लिए बीबीएन में नहीं पूरे प्रदेश भर में मशहूर है। कस्टमर फस्र्ट की नीति, बेहतर सर्विस और ग्राहकों के विश्वास ने उन्हें नंबर-1 बनाया है। बुधवार को रियल-मी एक्सपीरियंस स्टोर के शुभारंभ अवसर पर बबलू मोबाईल हाउस के एमडी देशकमल भंडारी के साथ जोनल सेल मैनेजर नार्थ इंडिया भूषण शर्मा, हिमाचल के जेडई संजय मित्तल, पंकज भंडारी, पूनम भंडारी, एएसएम हिमाचल विक्रांत भरद्वाज, राजेंद्र, आशीष, हेमराज, हरप्रीत, दलवीर, जस्सी, अभिषेक, अश्विनी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।