आज से स्कूलों में रेगुलर कक्षाएं, प्रार्थना सभा पर रोक, थर्मल स्कैनिंग के बाद एंट्री

By: Sep 27th, 2021 12:08 am

प्रार्थना सभा पर रोक, थर्मल स्कैनिंग के बाद मिलेगी गेट पर एंट्री

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सोमवार से 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे रेगुलर कक्षाओं के लिए आएंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में सभी स्कूलों को एसओपी के साथ ही छात्रों को बुलाने के निर्देश जारी किए हैं। हफ्ते के पहले तीन दिन बोर्ड कक्षाओं, यानी 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल आएंगे, जबकि अगले तीन दिन 9वीं और 11वीं के बच्चे स्कूल आएंगे। स्कूल में प्रार्थना सभा नहीं होगी और थर्मल स्कैनिंग, एंट्री और सेनिटाइजेशन के बाद ही बच्चों को गेट पर एंट्री प्रबंधन की यह जिम्मेदारी होगी कि कोई भी बच्चा, जिसे हल्की सी भी खांसी या बुखार हो या उसे फ्लू जैसे लक्षण हांे, उसे स्कूल न आने दिया जाए। करीब तीन माह बाद कोविड की स्थिति सामान्य होने पर स्कूलों को खोला जा रहा है।

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे 18 साल से कम हैं और ऐसे में सरकार बच्चों के मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। स्कूलों को खोलने के लिए केंद्र ने पहले जो गाइडलाइन जारी की थी, उसी का सभी को पालन करना होगा। इसमें बच्चों के आने-जाने का समय अलग-अलग होगा। एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा और कक्षा में भी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सभी के लिए स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और हाथ मिलाने जैसी गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। वहीं आठवीं और इससे छोटे बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे और इन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी।

ये रखें ध्यान

 छात्र और टीचर छह फुट की दूरी हर समय बनाए रखें

 सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा

 निरंतर अंतराल पर हाथ धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल

 स्कूल में किसी भी जगह थूकने पर पूरी तरह रोक


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App