रुपया चार पैसे गिरा

मुंबई  –  आयातकों और बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे गिरकर 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 73.64 रुपय प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे लुढ़ककर 73.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान लिवाली के दबाव में यह 73.78 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतर गया। बिकवाली से समर्थन पाकर यह 73.61 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 73.64 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 73.68 रुपये प्रति डॉलर रह गया।