लदरौर में झंडा चढ़ा मनाया सायर मेला

By: Sep 16th, 2021 12:22 am

भोरंज के विधायक और उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने टमक की थाप पर किया कार्यक्रम का आगाज

निजी संवाददाता-लदरौर
भोरंज उपमंडल के लदरौर कलां में सायर पर्व केवल औपचारिकता पूर्ण मनाया गया। भोरंज विधायिका एवं उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने शिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के छठे भाई लखमीर दास के मंदिर में पूजा-अर्चना की और हर वर्ष की तरह झंडा चढ़ाने की रस्म को अदा किया। इस दौरान मंदिर कमेटी व पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बता दें कि हमीरपुर व बिलासपुर बॉर्डर पर लदरौर कस्बे में हर वर्ष सितंबर माह के आशिव्न संक्रांति के दिन सायर पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण केवल पूजा पाठ व ढ़ोल-नगाड़ा बजाकर रस्म को निभाया गया। बताया जा रहा है कि हर घर में सायर पूजन करके सायर पर्व मनाया गया, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी न तो मेले का आयोजन हुआ और न ही मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में केवल पूजा-अर्चना करके सुख-समृद्धि कि मांग की गई है। भोरंज विधायिका एवं उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने 4.50 लाख रुपए से बनी बाबा लखमीर दास मंदिर सराय व महिला मंडल भवन लदरौर कलां का लोकार्पण किया।

विधायक कमलेश कुमारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का निवारण करना उनकी प्राथमिकता है और इसी कड़ी में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक गांव में छोटी-छोटी बैठकें कर वहां की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। विधायक कमलेश कुमारी ने घोषणा की कि लदरौर खुर्द में सड़क निर्माण हेतू 10 लाख रुपए, बुल्हा झरलोग की सड़क निर्माण हेतू 10 लाख रुपए, चंदवाण सड़क को जमीन उपलब्ध होने पर पांच लाख, स्कूल में डंगे के निर्माण हेतू बजट, तीन महिला मंडल को 10-10 हजार की राशि, महिला मंडल लदरौर खुर्द को दूसरी मंजिल के निर्माण हेतु दो लाख, बाबा लखमीर दास मंदिर लदरौर कलां में सराय निर्माण हेतू तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मदन कौशल, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, सचिव महिला मोर्चा अंजु ठाकुर, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अजय शर्मा, पुरुषोतम, सचिव पंकज शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुभाष सोनी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश, झरलोग पंचायत प्रधान मोनिका, उपप्रधान अरुण ठाकुर, पट्टा पंचायत प्रधान गीता देवी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय ठाकुर, उपाध्यक्ष अनुपमा, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष केहर सिंह, सदस्य तारो देवी, रतनी देवी, प्रोमिला देवी, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, बनीता देवी व जितेंद्र कुमार आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App