SENSEX: 59 हजार के शिखर से उतरा शेयर बाजार

मुंबई। विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और ओएनजीसी जैसी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बुधवार का शेयर बाजार 59 हजार अंक के शिखर से नीचे उतर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.94 अंक फिसलकर 58927.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.35 अंक गिरकर 17546.65 अंक पर रहा।

हालांकि टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाया। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझौली कंपनियों में जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 374.42 उछलकर 25,166.54 अंक पर और स्मॉलकैप 326.98 अंक की छलांग लगाकर 27,856.10 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3403 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1140 गिरावट पर जबकि 2099 बढ़त पर रहे वहीं 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 22 कंपनियों के शेयर के भाव गिरे, जबकि 27 में तेजी रही।