कुछ नगर परिषदों के पास बजट नहीं, पेंशन लटकी, एमसी के राज्य कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने मांगी राहत

By: Sep 27th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर

पेंशन न मिलने से सेवानिवृत्त कर्मचारी खफा हो गए है। नगर परिषद के पास पर्याप्त बजट न होने के चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सीधे शहरी विकास विभाग के निदेशालय से पेंशन का भुगतान करने की मांग की है। पेंशन के मुद्दे को लेकर कार्यरत और नगर परिषदों में कार्यरत और सेवानिवृत्त कार्यकारी अधिकारियों, सचिव, अभियंता की राज्य स्तरीय बैठक सुंदरनगर में हुई। इस बैठक में राज्य अध्यक्ष बीआर नेगी ने बताया कि जो नगर परिषद से कार्यकारी, सचिव अभियंता और सफाई निरीक्षक सेवानिवृत्त हो रहे है।

उनकी पेंशन उसी नगर परिषद से मिल रही है लेकिन कई नगर परिषदों के पास पर्याप्त बजट न होने से पेंशन समय पर नही मिल रही है। ऐसे में सेवानिवृत्त उक्त कर्मचारियों को आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जबकि उनकी पोस्ट स्टेट कैडर की है। ऐसे में उन्हें भी शहरी विकास विभाग के निदेशालय से ही पेंशन मिलनी चाहिए। संघ द्वारा एक स्टेट लेवल की एक्शन कमेटी गठित की गई। जो इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिएए कार्रवाई करने को अधिकृत की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App