प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की दो टूक, पुरानी पेंशन बहाल नहीं, तो आमरण अनशन

By: Sep 23rd, 2021 12:08 am

प्रदेश के प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की सरकार को दो टूक, चुनावों से पहले लें फैसला

टीम- शिमला, सोलन, भोरंज

प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार के सुस्त रवैय पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, तो संघ प्रदेश भर में आमरण अनशन शुरू करेगा। यह बात बुधवार को प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात 15 हजार टीजीटी शिक्षकों को वर्तमान में टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू पदोन्नति सूची का इंतजार है । गत छह माह से शिक्षक अनुपूरक सूची की मांग उठा रहे थे लेकिन शिक्षा विभाग ने नई सूची निकालने का आश्वासन शिक्षकों को दिया था। पदोन्नति आदेश होने के बाद भी ज्वाइन न करने वाले शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से पात्र अगले शिक्षकों को पदोन्नति अनुपूरक सूची में देने की व्यवस्था का पालन अगर किया जाता तो अनेक शिक्षक समय पर पदोन्नत हो जाते जिनको पिछले तीन साल से पदोन्नति की प्रतीक्षा है।

तो वहीं उन्होंने कहा कि अनुबंध प्रथा को प्रदेश में पूरी तरह से खत्म किया जाए तथा प्रथम नियुक्ति के सभी अनुबंध कमर्चारियों को वित्तीय लाभ दिए जाएं। सुरेश कौशल ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग पदोन्नति करने में भी कमर्चारियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग के पास कमर्चारियों के हितों के लिए कोई भी नीति नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र शुरू होने के 15 दिनों में पदोन्नति की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने बार-बार एसीआर मांगने की नीति को गलत करार दिया। प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल के साथ-साथ उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज, संघ प्रचारक ओम प्रकाश, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, जिला इकाइयों के प्रधान देशराज शर्मा, अमित छाबड़ा, विजय बरवाल, संजय चौधरी, रविंद्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, शेर सिंह, डा. सुनील दत्त, राजेंद्र ठाकुर, रिग्जिन सैंडप, पुष्पराज खिमटा, रामकृष्ण ने प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक से इसकी मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App