शिमला में प्रशासन की नाक तले दूषित पेयजल का प्रयोग

By: Sep 24th, 2021 12:22 am

ढाबे वाले लोगों की सेहत के साथ कर रहे खिलवाड़

बृजेश चौहान-शिमला
शिमला शहर में लोगों की सेहत के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर निगम शिमला की नाक के नीचे शहर के ढाबे वाले लोगों को गंदा पानी पिला रहे हैं। यह पानी इस पानी को रिज टैंक से हो रहे रिसाव के इक_ा किया जा रहा है, जबकि बारिश के दिनों में यह पानी और गंदा हो जाता है, वहीं जिस स्थान पर इस पानी को भरा जा रहा है, उस स्थान पर काफी गंदगी फैली हुई है और यहां पर लोग शौच भी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों की सेहत की परवाह न करते हुए नगर निगम की नाक के नीचे यहांं ढाबे वाले लोगों को गंदा पानी पिला रहे है।

वहीं इस पानी को सही ढंग से भरा भी नहीं जाता है और इन्हें जिन कंटेनरों में भरा जा रहा है, वो भी काफी गंदे है, जबकि पानी को इस्तेमाल करने से पहले न तो फिल्टर किया जा रहा है और न ही इसे उबाल जा रहा है। इसके अलावा यह ढाबे सालों से मुफ्त का पानी भी डकार रहे हंै। ‘दिव्य हिमालच ने जब इस बात की पड़ताल करनी चाही तो पता चला की यहां पर सिर्फ एक ही दुकान ऐसी है, जिसके पास पानी का कनेक्शन है, जबकि अन्य दुकानों के पास कनेक्शन नहीं है।  मामला हमारे ध्यान में नहीं हैं और न ही नगर निगम का इससे कोई लेना देना नहीं है। अगर ऐसा है तो खाद्य आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर से शिकायत करें। जहां तक पानी के कनेक्शन न होने की बात है। इस पर नगर निगम की ओर से एसजेपीएनएल को जांच के आदेश दिए जाएंगे
सत्या कौंडल, मेयर नगर निगम
इस तरह का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इस पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। वहीं अगर अवैध पानी के कनेक्शन की बात है, तो इस बात से एसजेपीएनएल को भी अवगत करवाया जाएगा
अमर भारद्वाज, तहबजारी इंस्पेक्टर, नगर निगम
एसजेपीएनएल के पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है कि रिज व आसपास के इलाकों में लोग अवैध तौर पर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं एसजेपीएनएल की एक टीम मौके पर जाकर इसका निरीक्षण करेगी। अगर इसमें ढाबा मालिक दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
हरमेश भाटिया, एजीएम, एसजेपीएनएल
इस तरह का मामला हमारे ध्यान में नहीं आया है। वहीं फूड सेफ्टी टीम जरूरी इस जगह पर जाकर निरिक्षण करेगी और अगर यह सही पाया जाता है, तो ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों शहर में जगह-जगह फूड सेफ्टी टीम जाकर औचक निरिक्षण भी कर रही है और कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है
अशोक मंगला, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर, शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App