रामपुर में 9.50 करोड़ से बनेगी सब्जी मंडी

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ग्रामीण विकास, पंचायत राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार को एपीएमसी कार्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में बनाई जा रही सब्जी मंडियों के निर्माण से सबंधित कार्रवाई की समीक्षा की। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रामपुर में निर्माणाधीन सब्जी मंडी के लिए 9.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके अलावा टकारला सब्जी मंडी के लिए शैड व ग्रेन मार्केट के लि 91 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही आलू के खेती के लिए जिला में ही बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा धान की खरीद के लिए आगामी डेढ़-दो माह के भीतर जिला में समुचित जगह का चयन करके एफसीआई के माध्यम से खरीद केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि किसानों को अपनी धान की उपज को बेचनेे के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला ऊना अनाज की उपज में अग्रणी जिला के रूप में उभर रहा है। इसके अलावा पोलीहाउस के माध्यम से फूलों की भी काफी मात्रा में पैदावार तैयार की रही है। फूलों की बिक्री के लिए किसानों को दिल्ली जाना पड़ता है। यहां किसानों की सुविधा के लिए जल्द ही अनाज मंडी और फूल मंडी स्थापित करने की संभावनाएं तलाश करके योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। इस पर मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गगरेट के छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, डीसी राघव शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जय सिंह सेन, कृषि उपनिदेशक अतुल डोगरा, एपीएमसी के एमडी नरेश ठाकुर व सचिव भूपिंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App