Weather: हिमाचल में पांच दिन तेवर दिखाएगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

By: Sep 27th, 2021 12:08 am

विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अक्तूबर के पहले हफ्ते विदा करेगा मानसून

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद अब जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। प्रदेशभर में जहां पहले बारिश के कारण सैकड़ों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद थी, तो वहीं अब सिर्फ सात ही सड़कें बंद है। यह पांच सड़कें लाहुल- स्पीति और दो किन्नौर जिला में बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा और चुनिंदा क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले चार-पांच दिन मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 28 व 29 सितंबर को मैदानी ओैर निचले पर्वतीय व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह के अंत में मानसून के प्रदेश से विदा होने की संभावना हेै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App