बलटाणा-पीरमुछल्ला पहुंची आप, डायरिया पीडि़तों का हाल-चाल जाना, दूषित पानी पर घेरी परिषद

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

जीरकपुर, 14 सितंबर (मुकेश चौहान)

जीरकपुर नगर परिषद की कोताही का खामियाजा बलटाणा व पीरमुछल्ला के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई के चलते यहां दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में हैं। एक लड़की की मौत हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने लोगों की इस समस्या के मद्देनजर बलटाणा व पीरमुछल्ला का दौरा किया। जहां डायरिया पीडि़त सरिता, मानव रानी, प्रिया रानी आदि महिलाओं ने बताया कि पिछले लंबे समय से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। नगर परिषद के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। दूषित पानी के कारण यहां लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। क्षेत्र वासी रामवीर तथा हिमालय ने बताया कि यहां अब तक 41 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं।

11 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैक्टर.32 मेडिकल कालेज में रैफर किया गया है। इसके अलावा सोमवार को एक लडक़ी की मौत भी हो चुकी है। आप नेता ने सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने यहां के कई घरों का दौरा करने पर देखा कि पीने वाले पानी में से सीवरेज के पानी की बदबू आ रही है। यहां पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। इस संबंध में उन्होंने ढकौली एसएमओ से भी मुलाकात की। जिन्होंने मरीजों की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया। आप नेता सतवंत सिंह गोरखा, गुरप्रीत विर्क, सोनू बटौली, जसविंद्र सिंह, करण चौहान, विनोद शर्मा ने कहा कि अगर नगर परिषद ने यहां पेयजल की समस्या का सुधार नहीं किया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App