एसपी आफिस बद्दी में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि

By: Oct 22nd, 2021 12:20 am

बीबीएन। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में पुलिस स्मृति दिवस पर प्रांगण में शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पुलिस कर्मियों क ी कुर्बानियों को याद किया गया। इस मौके पर शोक परेड का भी आयोजन किया गया। एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि वर्ष 1962 में चीन सेना से युद्ध के समय बड़ी सं या में पुलिस के जवान शहीद हुए थे।

उनकी याद में 21 अक्तूबर को हर वर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और सभी बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। जिन्होंने आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। एसपी मोहित चावला ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को युगों युगों तक याद रखा जाएगा। यह कुर्बानियां हमें अपने कत्र्तव्य, कर्म और निष्ठा का हमेशा अहसास करवाती रहेंगी। इस मौके पर प्रांगण में शोक स्मृति परेड का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर एसपी बद्दी मोहित चावला, एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी नालागढ़ अमित यादव, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह समेत सभी पुलिस जवानों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन भी रखा गया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App