कांग्रेस का चुनाव पर मंथन

By: Oct 22nd, 2021 12:10 am

हरियाणा की पूर्व सांसद-पर्यवेक्षक श्रुति चौधरी ने संचालन गतिविधियों पर डाला प्रकाश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रामपुर बुशहर
अनुसूचित विभाग कांग्रेस की बैठक एससी ऑब्जर्वर रामपुर सुरेश कुमार दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। हरियाणा की पूर्व सांसद व पर्यवेक्षक श्रुति चौधरी ने बैठक की समीक्षा की और संचालन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। दत्ता ने कहा कि रामपुर में अनुसूचित जाति संगठन पूर्णतया सक्रिय है और मंडी संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए अनूसूचित जाति ब्लॉक के अध्यक्ष चुन्नी लाल की अगवाई में टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं, मंडी संसदीय के रामपुर निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षक श्रुति चौधरी ने अनुसूचित जाति विभाग के लोगों से धरातल पर विशेषकर पोलिंग बूथ पर शत प्रतिशत मदतान करके प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को रिकॉड तोड़ अंतर से जीत दिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही, ताकि केंद्र में लोगों की आवाज बनकर जनहित के कार्य हो सके। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष शिमला ग्रामीण डीडी कश्यप, इंदूबाला, मोहन भाटिया, कौशल्या जोशी, पदम दास भाटिया, चमन मिंडन, गोकल राम, कमल दास वर्मा, आत्मा राम, अशोक कुमार, मेला राम चोपड़ा, उत्तम राम, बुध राम, गोविंद सिंह और मान चंद सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App