छात्रों को दी एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालाअंब के विद्यार्थियों ने किया ब्लू स्टार यूनिट वन मोगीनंद कंपनी का दौरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालाअंब के विद्यार्थियों ने कालाअंब की प्रतिष्ठित कंपनी ब्लू स्टार यूनिट वन मोगीनंद का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान कंपनी के प्रबंधक राजेश द्वारा छात्रों को संयंत्र के बारे में गहनता से जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ब्लू स्टार दर्जनों ऐसे उत्पाद बनाती है, जिनको देश व विदेश में भेजा जाता हैं। उन्होंने कंपनी के एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी भी दी।

इस दौरान छात्रों ने एक कंपनी के प्रबंधन व उसकी बारिकियों को बहुत करीब से समझाए जांचा व परखा। हिमालय गु्रप के छात्रों ने इस औद्योगिक विजिट कर जमकर सराहना भी की। उन्हंने बताया कि इस प्रकार की विजिट से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। इसके साथ ही कॉपरेट सेक्टर में कार्य शैली का भी ज्ञान होता है। इस विजिट के बारे में हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल ने ब्लू स्टार कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमालयन संस्थान द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। इससे न केवल छात्रों को कॉपरेट सेक्टर के विस्तार को समझने का अवसर मिलता है, बल्कि इससे छात्रों को अपने व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद भी मिलती और उन्हें औद्योगिक कर्मियों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार छात्र आपने भविष्य को लेकर सजग रहते है साथ ही उन्हें प्रोफेशनल स्टडी के बाद सही जॉब चुनने में मदद भी मिलती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App