छूटे लोग लगवा लें कोरोना की दूसरी डोज

कोविड के 100 करोड़ टीकाकरण होने पर कांगड़ा में धन्यवाद समारोह का किया आयोजन

जिला संवाददाता- कांगड़ा
कोविड के 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने के उपलक्ष्य में धन्यवाद समारोह का आयोजन गुरुवार को कांगड़ा में किया गया। अस्पताल स्टाफ द्वारा नोडल आफिसर डाक्टर आदित्य पडेरा कोविड संबंधित तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाक्टर विवेक करोल मुख्याातिथि की उपस्थिति में कोविड के 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने के उपलक्ष्य में धन्यावाद समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल के समस्त कर्मचारियों ने इस उपलक्ष्य पर सरकार के कार्यों एवं सहयोग को सराहा तथा आगामी योजना पर चर्चा की।

डाक्टर विवेक करोल ने डाक्टर आदित्य पढेरा, नोडल अधिकारी के इस दौरान प्रयास को सराहा, जिन्होंने पूरे कोविड काल में बिना कोई छुट्टी लिए दिन-रात सैंपलिंग तथा टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने लोगों से आग्रह किया कि जिनको कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगा है, वे समय पर टीकाकरण करवा लें, ताकि इस महामारी से बचा जा सकें। इस अवसर पर उन्होंने कोविड संबंधित जानकारी लोगों को दी। साथ ही इस अवसर पर रंगोली बनाई गई एवं वैक्सीनेशन सेंटर में कैंडल लाइट्स जलाई। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ ने खुशी प्रकट करते हुए आसमान में गुब्बारे छोड़े तथा समस्त कर्मचारियों ने समाजसेवी मनीष शर्मा के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।