पुलिस कर्मियों को दिए बधाई कार्ड

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

डीएवी सेंटेनरी स्कूल ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस, शुभकामनाएं दीं

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की शहरी शाखा की ओर से गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहरी शाखा के एलकेजी व नर्सरी के बच्चों ने एसपी मंडी कार्यालय में जाकर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को बधाई दी। इसके अलावा बच्चों व टीचर्स ने शहरी चौकी, सदर थाना व महिला थाना में जाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पुलिस स्मृति दिवस पर अपने हाथों से बनाए कार्ड देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसएचओ सदर, शहरी चौकी प्रभारी ने बच्चों का थैंक्स किया व उन्हें चॉकलेट बांटकर पुलिस कार्यप्रणाली के बार में अवगत करवाया। वहीं, महिला थाना प्रभारी रीता दत्त ने प्रयोगात्मक तरीके से बच्चों को रोड पर ले जाकर रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी व उपहार भेंट किए।

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने बताया कि नर्सरी व एलकेजी के बच्चों को शुरूआती दौर में ही शिक्षा के साथ इस तरह की एक्टिविटी से जोड़कर उनका जनरल नॉलेज बढ़ाया जाता है। जिससे बच्चों को हर प्रकार की गतिविधियों की भी जानकारी मिलती रहे व ज्ञानवर्धन हो सके। उन्होंने बताया कि टीचर बच्चों को शिक्षित करने के साथ खेल व ज्ञानवर्धक गतिविधियों को करवाने के लिए अपना पूरा सहयोग करते हैं। इस मौके पर डीएवी स्कूल की शहरी शाखा प्रभारी सीमा आहूजा, पूनम दीप कौर, आशा ठाकुर, रंजूला ठाकुर, प्रतीभा शर्मा व रीना ठाकुर सहित एलकेजी व नर्सरी के बच्चे उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App