बिलासपुर को कोलडैम उठाऊ पेयजल परियोजना से मिले पानी

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक का आयोजन सभा के नवनिर्मित कक्ष पालिका क्लब में सभा अध्यक्ष आरएल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम दिवांगत शक्ति उपाध्याय, रत्न लाल शंकर ठाकुर, बली राम, सीता राम, रोशन लाल व जुध्या देवी की आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर के महासचिव मस्त राम वर्मा ने बताया कि शहर में पानी की कमी को देखते हुए कौलडैम से निर्मित उठाऊ जल परियोजना से जोडऩे का आग्रह जलशक्ति विभाग से किया गया, ताकि शहर में पानी की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा नगर परिषद बिलासपुर से सट्टी ग्राम पंचायतों बामटा, ओयल व रघुनाथपुरा के साथ लगते गांव में बिजली की लाइटें जो वर्षों से लगी है उन्हें पुन: चालू करने, इसी प्रकार कूड़ा-कचरा उठाने वाली घरद्वार योजना को भी सड़क से लगे गांवों में भी बहाल करने के लिए नगर परिषद प्रबंधन से उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया व शहर के रौड़ा सेक्टर में डिस्पेंसरी वाली सड़क में टायरिंग करें।

उन्होंने बताया कि एलटीसी सुविधा दो वर्ष में एक बार पंजाब सरकार की भांति पेंशनर्ज को भी प्रदेश सरकार से लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से जारी करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हिमाचल दर्शन योजना को चालू करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा 65, 70 व 75 आयु पूर्ण करने पर लाभ को मूल वेतन से जोडऩे का भी प्रस्ताव पारित किया गया, सभा ने पंजाब की तर्ज पर इक_ा वेतनमान पेंशनर्ज के लिए शीघ्र लागू करने की मांग की है। इस मौके पर महासचिव मस्त राम वर्मा, डा. जय राम शर्मा, जगरनाथ शर्मा, ओम प्रकाश, सुशील पुंडीर, राजपाल सरीन, ज्ञानचंद, रच्छपाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, र्इं. एके सुहील, हरिओम सरीन, अब्दुल मजिद, गंगा राम, जीत राम सुमन, अमरनाथ धीमान, नंद किशोर, ओमप्रकाश कपिल, एमपी चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App