बिलासपुर में टकराई कारें, सवार जख्मी

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

घायल क्षेत्रीय अस्पताल रैफर, हादसे के बाद एनएच पर पौने घंटे तक लगा जाम

निजी संवाददाता-चांदपुर
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर बिलासपुर जिला मुख्यालय के पास दो गाडिय़ां आपस में आमने सामने टक्करा गईं। इस हादसे में दोनों गाडिय़ों में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे के कारण नेशनल हाई-वे पर करीब पौने घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जाम का बहाल करवाया। हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक झंडूता नंबर गाड़ी चंडीगढ़ मार्ग से बिलासपुर की ओर जा रही थी, जैसे ही गाड़ी बिलासपुर के लेक व्यू कैफे के अगले मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही टैक्सी नंबर गाड़ी से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ां की दिशा की बदल गईं और गाडिय़ां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। यही नहीं दोनों गाडिय़ों में लगे एयर बैग भी खुल गए।

गाडिय़ों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। निजी गाड़ी में एक बच्चे समेत पति पत्नी सवार थे, जबकि दूसरी टैक्सी नंबर गाड़ी में एक परिवार सवार था। जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। गाड़ी में सवार लोगों सहित बच्चों को भी चोटें आई हैं। वहीं, टक्कर के बाद टैक्सी चालक गाड़ी में ही फंस गया। जिसे बड़ी मशक्त के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हैरानी की बात है कि जिला मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूरी पर हुए इस हादसे के होने के पौने घंटे तक पुलिस का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसे काफी समय तक नेशनल हाई-वे जाम हो गया और स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्यों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस परिचालकों व गाड़ी चालकों ने आपसी सहयोग से जाम को नियंत्रित करने की कोशिश की। उसके बाद यातायात पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम को खुलवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App