बूथ स्तर तक करें कार्य का आबंटन

भाजपा मंडल संयुक्त मोर्चा की बैठक में मंत्री गर्ग के निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर—घुमारवीं
भाजपा मंडल संयुक्त मोर्चा की बैठक घुमारवीं के मिलन पैलेस में मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजीव ठाकुर जिला तथा बिलासपुर प्रभारी नवीन भी उपस्थित रहे। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों व मोर्चा के पदाधिकारी डिवीजन ऑफ वर्क के तहत कार्य करने का आह्वान किया। मोर्चा तथा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पदाधिकारी अपने तक सीमित न रहें।

बूथ स्तर तक कार्य का आबंटन करें तथा इसका फीडबैक भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक मासिक बैठक अवश्य आयोजित करें तथा अपने प्रवास कार्यक्रम तय करें। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी मोर्चों तथा प्रकोष्ठों में नए-नए लोगों को भी जोड़ें। राजेंद्र गर्ग ने कार्यकर्ताओं को केंद्र तथा प्रदेश सरकारों द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जन हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजीव ठाकुर तथा जिला बिलासपुर प्रभारी नवीन ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिप्स भी दिए। इस अवसर पर महामंत्री राजेश ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जोरावर, जिला भाजपा प्रवक्ता प्रेम सागर भारद्वाज, प्रताप राव, कमलेश ठाकुर, अमरनाथ धीमान, हेमराज, अमित, सौरव, सरवन जम्वाल व प्रकाश चंद सहित विभिन्न प्रकोष्ठों तथा मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे।