बेकार चीजों से बनाया फूलदान

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

उदयपुर स्कूल के छात्र ने रोशन किया नाम, तैयार किया पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के नौवीं कक्षा का होनहार छात्र अनमोल ने पुराने मोबाइल से एक पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम तैयार किया है। इसका डेमोंस्ट्रशन अनमोल ने गुरुवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज, डाइट मीडिया प्रभारी डा. कविता बिजलवान, सीआरसी शैलजा यादव और प्रवक्ता रचना महाजन को दिखाया। अनमोल का कहना था कि इस तरह के कार्य करने में बहुत आनंद आता है।

इसके अतिरिक्त उसने अन्य कई प्रकार की चीजें भी बनाई हैं, जिनमें बेकार चीजों से फूलदान, पोर्टेबल कुर्सी व मेज जिन को आसानी से छोटा या बड़ा किया जा सकता है। प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय के इस होनहार छात्र पर गर्व है। डाइट को-ओर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान ने बताया कि इस प्रकार के बच्चों को विद्यालयों में प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। बहुत बार कई बच्चे संकोच वश अपनी प्रतिभा को सबके समक्ष दिखा नहीं पाते हैं। इससे बच्चों की प्रतिभा उन्हीं तक सीमित रह जाती है। उन्होंने अनमोल के प्रयासों की सराहना करते हुए उसे पढ़ाई के साथ-साथ अपने क्रियात्मक कार्यों को करते रहने की सलाह भी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App