रोहतांग बहाल, मौसम साफ रहा, तो जा सकेंगे पर्यटक

By: Oct 22nd, 2021 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मनाली
विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली आने वाले पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां कर सकेंगे। बर्फबारी के बाद रोहतांग और मनाली की अन्य चोटियों का सौंदर्य निखर गया है। अटल टनल बनने के बाद पर्यटक कोकसर इलाके में पहुंच के बर्फ के दीदार कर सकेंगे। त्योहारी सीजन और ताजा बर्फबारी के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। इन दिनों रोहतांग दर्रे की जगह लाहुल का कोकसर सैलानियों के लिए स्नो प्वाइंट बना है।

अटल टनल रोहतांग लाहुल के लोगों के लिए तो वरदान बनी हुई है। साथ ही सैलानियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हुई है। अब सैलानी रोहतांग के साथ ही अटल टनल के उस पार कोकसर में भी बर्फ के दीदार कर सकेंगे। पिछले दो दिनों से कोकसर में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। खिली धूप के बीच पर्यटक यहां फोटोग्राफी के साथ-साथ स्नो स्लेज और स्नो स्कीइंग जैसे साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मनाली की ओर से रोहतांग खुला है। हालांकि, मौसम का रुख देखते हुए ही इस मार्ग पर यात्रा करनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App