लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा

By: Oct 23rd, 2021 12:20 am

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी से मुंबई में पेट्रोल 112.78 रुपए और डीजल 103.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 115.54 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 104.89 रुपए प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 110.44 रुपए और डीजल 102.21 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 101.49 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

रांची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 101.23 रुपए और डीजल 100.90 रुपए प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.08 रुपए और डीजल 96.26 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपए के पार पहुंच चुका है।

इस महीने में अब तक 22 दिनों में से 17 दिनों में इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5.85 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। गुरुवार को अमरीकी बाजार में कुछ नरमी देखी गई, लेकिन कच्चा तेल अभी भी रिकार्ड स्तर पर है। ब्रेंट क्रूड नरम पड़कर 84.61 डॉलर प्रति बैरल पर और अमरीकी क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गई थी।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App