हिंदुओं पर अत्याचार पर उबला पांवटा साहिब

By: Oct 22nd, 2021 12:21 am

विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर विश्व हिंदू परिषद पांवटा ने एसडीएम कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगलादेश में बचे अल्पसंख्यक हिंदुओं व सिक्खों के विरुद्ध हत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान विरोध स्वरूप विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को एसडीएम पांवटा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक मांगपत्र भेजा। इसमें विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति से बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बर अत्याचारों को रोककर उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री सोलन दीपक भंडारी ने कहा कि जल्द ही भारत सरकार ने ने इस विषय पर कुछ नहीं किया तो विश्व हिंदू परिषद अपने स्तर पर कार्यवाई शुरू करने पर मजबूर हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बंगलादेश में मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको बड़ी ही बेरहमी से तोडऩा, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने नहीं छोड़ा। जब से अफगानिस्तान पर बर्बर तालिबान का शासन हुआ है, अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े रहे हैं।

अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदूओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए। उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश सरकार से मांग करते हैं कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से भी निवेदन किया हैं कि वह बांग्लादेश में इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाव बनाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सिरमौर नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, जिला मंत्री विभोर कुमार, जिला सहमंत्री सुनील चौधरी, जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, विहिप जिला गोरक्षा प्रमुख सतीश कुमार, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला कार्यालय प्रमुख अभिजीत सिंह बामए प्रतीक गुप्ताए जिला साप्ताहिक प्रमुख जगदीप भारद्वाज, शिलाई प्रखंड कार्याध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर, पांवटा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखंड संयोजक रिंकू चौधरी, प्रखंड सहसहोजक अनिल चौधरी, बजरंग दल प्रखंड गोरक्षा प्रमुख सुरेंद्र पाल, पंचायत संयोजक बजरंग दल अनूप कुमार चीनू, तेजेंद्र शर्मा, विशाल शर्मा, अवनिश धीमान, अरुण कुमार, विहिप नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, रुद्राक्ष शौर्य, सौरभ कुमार, केशव नेगी, शेर सिंह, सचिन कुमार शुभम अरविंद, राजेश कुमार व पंकज कुमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App