होली फेथ स्कूल पठियार के प्रिंसीपल को सौंपी कमान

सर्वसम्मति से बनाए नगरोटा बगवां प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष

कुलदीप नारायण—नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां खंड की निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को नीलगिरि पब्लिक हाई स्कूल भुनेड़ में जिला कांगड़ा निजी स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत डढवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नगरोटा ब्लॉक खंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें लगभग 12 प्राइवेट स्कूल के प्रिंसीपल एवं प्रबंधकों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से होली फेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठियार के प्रिंसीपल दीपक सूद को अध्यक्ष चुना गया, नीलगिरि पब्लिक हाई स्कूल के प्रिंसीपल मोहिंद्र उपाध्यक्ष, संजय भाटिया एसके विश्वकर्मा स्कूल को माहसचिव, पूजा यूरो किड्स स्कूल को सहसचिव, दीपक स्काई लार्क पब्लिक स्कूल मस्सल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।

उपस्थित सदस्यों ने प्राइवेट स्कूलों में आ रही समस्यओं बारे विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जसवंत डढवाल ने कहा कि सरकार से मांग है कि जो स्कूल की बसों के टैक्स हैं उन्हें माफ नहीं किया गया है अभी तक केवल आश्वासन दिया जा रहा है। दूसरी तरफ प्राइवेट बसों के लिए 2 लाख रुपए की जो वर्किंग कैपिटल पर राहत दी गई है वह भी हमें दी जाए। वहीं सरकार तीसरी कक्षा को बोर्ड करने जा रही है इस निर्णय से छोटे बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ेगा। जिस तरह से सीबीएसई और आईसीएससी का पाठ्यक्रम है आठवीं कक्षा तक प्राइवेट स्कूलों को भी उसी प्रकार पढऩे की छूट दी जाए। इस बैठक में हिमबाला शर्मा, गीतांजलि, हरबंस कौंडल, धीरेंद्र, रमन अवस्थी, राकेश सरोच, संदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।