मोहाली में 4.50 करोड़ से लगेंगे 100 कैमरे, महिलाओं की सुरक्षा को हाई एक्शन मोड में नगर निगम

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

महिलाओं की सुरक्षा को हाई एक्शन मोड में नगर निगम, पंजाब पुलिस- कानून प्रवर्तन एजेंसियां करेंगी निगरानी

मोहाली, 21 अक्तूबर (नीलम ठाकुर)

मोहाली नगर निगम जल्द ही महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए उन जगहों पर 100 कैमरे लगाने जा रहा है, जहां महिलाएं और लड़कियां सबसे ज्यादा जाती हैं। केंद्र सरकार निर्भया योजना के तहत नगर निगमों को इसके लिए कुछ फंड भी मुहैया करवा रही है। नगर निगम महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘हाई एक्शन मोडÓ में है और इस उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार के फंड के अतिरिक्त धनराशि का निवेश करके लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में मोहाली नगर निगम की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ उपमहापौर अमरीक सिंह सोमल, उप महापौर कुलजीत सिंह बेदी, आयुक्त कमल गर्ग, डीएसपी यातायात सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि इस योजना के तहत पहले चरण में मोहाली शहर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की निगरानी पंजाब पुलिस, विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों और राज्य सरकार के प्राधिकरण द्वारा की जाएगी, जिससे महिलाओं की सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि पुलिस विभाग ने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां महिलाओं के अपराध की दर बढऩे की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दी गई इस जानकारी के आधार पर पहले चरण के तहत मोहाली शहर में 100 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसे नगर निगम ने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए लिया है, ताकि मोहाली शहर की महिलाएं सुरक्षित और निडर रहें और अपने काम के सिलसिले में कभी भी कहीं भी आ जा सकती हैं। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और इसके तहत मोहाली शहर में पहले चरण के तहत फेज 7 और फेज 3बी2 मार्केट में 100 कैमरे लगाए जाएंगे और फेज 5 में लड़कियों के लिए आईटीआई के पास लगाए जाएंगे। 80 फिक्स्ड और 20 मूविंग कैमरे, जिनकी कुल लागत 4.50 करोड़ रुपए है। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि जहां कैमरे लगने जा रहे हैं, वहां न केवल महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, बल्कि बाजारों में चोरी और झगड़ों जैसे अन्य अपराधों पर भी नजर रखी जा सकेगी और उन पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को अब सतर्क रहना होगा क्योंकि निर्भया योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और उन पर पुलिस की चौकसी और बढ़ाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App