नेरवा में 178 किलो सब्जियां जब्त

By: Oct 22nd, 2021 12:10 am

मनमाने दाम वसूलने और हलकी गुणवत्ता का सामान बेचने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने की करवाई

सुरेश सूद-नेरवा,चौपाल
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नेरवा में मनमाने दाम वसूलने और गली-सड़ी सब्जियां बेचने पर सात सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 178 किलो सब्जियां एवं फल तथा दस दर्जन केले जब्त किए। निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चौपाल आतिश ठाकुर ने बताया कि लोगों द्वारा नेरवा के सब्जी विक्रेताओं द्वारा गली-सड़ी सब्जियां बेचने और मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें आ रही थी।

उन्होंने लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नेरवा में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात सब्जी विक्रेताओं के पास हलकी गुणवत्ता की सब्जियां पाई गई। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात दुकानदारों से सात हजार चालीस रुपए मूल्य की 178 किलो सब्जियां एवं फल तथा दस दर्जन केला जब्त कर कमोडिटीज प्राइस मार्किंग एंड डिस्प्ले आर्डर 1977 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा दुकानों में रेट लिस्ट न लगाने अथवा रेट लिस्ट में गलत तारीख और दाम दर्शाने पर भी कार्रवाई की गई है। उधर, विभाग की इस कार्रवाई से नेरवा में सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक आतिश ठाकुर ने बताया कि मामला शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी चौपाल को भेजा जाएगा तथा इसके उपरांत एसडीएम चौपाल द्वारा दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की करवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App