सेना के कैंप में ठहराए 205 पर्यटक

By: Oct 20th, 2021 2:07 am

भारी बर्फबारी-बारिश के चलते पूह से काजा मार्ग पर फंसे थे टूरिस्ट, खाने-पीने की व्यवस्था भी की

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
सुमदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फंसे हुए 205 लोगों को अपने कैंप में रेस्क्यू किया। ये सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर देर शाम को फंसे हुए थे। सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों अपने कैंप में रुकवाया। यहां पर अलग-अलग कैंप में लोगों को ठहराया गया। लोगों को सेना ने खाने और मेडिकल कैंप की सुविधा दी । लोगों ने भारतीय सेना का विशेष आभार जताया।

कर्नल नितिन मित्तल डोगरा स्काउट ने बताया कि हमारे पास कुल 205 लोग थे, जिन्हें रात भर ठहराया गया था। इनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी। सभी को आगे जाने से रोका गया था। सभी से अपील की गई थी कि जब रास्ता खुलेगा तभी आगे बढ़ें। लोगों ने हमारे निर्देशों का पालन किया, जो लोग हमारे पास रुके थे, उनमें से कई लोगों ने अपने-अपने परिजनों से वायरलेस के माध्यम से बातचीत भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App